नई दिल्ली, जून 24 -- दिल्ली की 898 कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज (CGHS) में से केवल 101 के पास ही वैध फायर सेफ्टी नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) है। यानी, हर नौ में से सिर्फ एक सोसाइटी आग से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली फायर सर्विसेज के आंकड़ों ने इस चौंकाने वाली सच्चाई को उजागर किया है, जो शहर की बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा की गंभीर स्थिति को दर्शाता है।लापरवाही की आग में जल रही सुरक्षा DFS की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 73 अन्य सोसाइटीज ने एनओसी के लिए आवेदन तो किया, लेकिन निरीक्षण में गंभीर खामियां पाए जाने के बाद उनके आवेदन रोक दिए गए। बाकी 724 सोसाइटीज में से अधिकांश ने कभी फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन ही नहीं किया। बार-बार चेतावनी के बावजूद कई सोसाइटीज ने या तो अपने सर्टिफिकेट की समयावधि समाप्त होने दी या फिर बुनि...