नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिल्ली की सुबह आज कुछ ऐसी थी, मानो शहर धुंध के घने कंबल में लिपट गया हो। दिवाली की रात जगमगाती आतिशबाजियों के बाद मंगलवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए और मुश्किल लेकर आई। हवा में जहर घुल चुका है और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' की श्रेणी में जा पहुंचा। CPCB के मुताबिक, सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत AQI 350 तक पहुंच गया, और कई इलाकों में तो यह 'गंभीर' स्तर को भी पार कर गया। जानिए दिल्ली में कहां कितना एक्यूआई है।दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके दिल्ली के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है। मंगलवार सुबह के आंकड़ों ने साफ कर दिया कि शहर के कई हिस्सों में प्रदूषण ने खतरे की घंटी बजा दी। दिल्ली के 10 सबसे प्रदूषित इलाकों की लिस्ट, जहां AQI ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.. इनके अल...