नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली की सातों जिला अदालतों की बार एसोसिएशन की समन्वय समिति ने फैसला लिया है कि वकील सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की 34 डिजिटल अदालतों को राउज एवेन्यू अदालत में स्थानान्तरित करने के फैसले को लेकर वकीलों में भारी नाराजगी है। बार एसोसिएशन का कहना है कि यह हड़ताल आला अधिकारियों की ओर से दिल्ली की 34 डिजिटल अदालतों को राउज एवेन्यू अदालत में ट्रांसफर करने के फैसले के खिलाफ की जाएगी।किन अदालतों से होगा ट्रांसफर? प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राउज एवेन्यू के अलावा अन्य छह जिला अदालतों से भी डिजीटल अदालतों को यहां ट्रांसफर किया जा रहा है। जिन 34 डिजिटल अदालतों का ट्रांसफर होना है उनमें नौ द्वारका, सात तीस हजारी, छह साकेत, पांच कड़कड़डूमा, चार रोहिणी और तीन पटियाला हाउस कोर्ट से संबंधित हैं। पट...