नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- दिल्ली की गलियों में कूड़े के ढेर और सड़कों पर गंदगी का आलम अब आम बात हो चली है, लेकिन इसके पीछे की वजह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि नगर निगम (MCD) की चरमराती माली हालत भी है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों ने MCD की आर्थिक तंगी को उजागर किया है, जहां कर्ज का बोझ 14,000 करोड़ से बढ़कर 16,226.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सालाना 17,000 करोड़ के बजट के साथ एमसीडी इस कर्ज के जाल से निकलने की जद्दोजहद में है।MCD के सामने कर्ज का पहाड़ एमसीडी की बैलेंस शीट इस वक्त डगमगाती नजर आ रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ हुई ताजा समीक्षा बैठक में एमसीडी ने अपनी बदहाल स्थिति का खुलासा किया। कर्मचारियों की पेंशन, ठेकेदारों के बकाया भुगतान, कूड़ा प्रबंधन कंपनियों के लिए फंड और दिल्ली सरकार से लिया गया भारी-भरकम कर्ज ये सब...