नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली के व्यस्त ट्रैफिक में कभी-कभी कुछ पल ऐसे आते हैं जो दिल दहला देते हैं। गुरुवार शाम को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के आलकनंदा इलाके में तारा अपार्टमेंट क्रॉसिंग पर एक चमचमाती मर्सिडीज E-क्लास अचानक लपटों में घिर गई। कार में सवार 38 साल की महिला और उनका 5 साल का मासूम बेटा मौत के मुहाने पर पहुंच गए थे। लेकिन दो बहादुर पुलिसवालों की सूझबूझ और एक पानी के टैंकर की किस्मत ने उन्हें बचा लिया।रेड लाइट पर अचानक भड़की आग शाम करीब 5:30 बजे ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी कार में मां-बेटे बेफिक्र जा रहे थे। अचानक कार के आगे का हिस्सा धू-धू करके जल उठा। चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग चिल्लाने लगे। मां-बेटे दरवाजे लॉक होने की वजह से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। हर सेकंड भारी पड़ रहा था।हीरो बने ASI रतन लाल मीणा और कॉन्स्टेबल ...