नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- राजधानी दिल्ली की सड़कों पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि राजधानी में 64,000 से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (VLTS) और पैनिक बटन लगाने का काम चल रहा है। यह सिस्टम यात्रियों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग और इमरजेंसी में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए बनाया गया है।कितनी गाड़ियों में लगेगा यह सिस्टम? दिल्ली में कुल 2 से 3 लाख सार्वजनिक वाहन चलते हैं और सभी में यह सिस्टम लगाना अनिवार्य है। सभी DTC बसों में पहले से ही GPS डिवाइस और पैनिक बटन लग चुके हैं। ये सीधे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हैं। अब अन्य सार्वजनिक वाहनों जैसे टैक्सी और ऑटो में भी यह इंस्टॉलेशन तेजी से हो रहा है।सिस्टम कैसे काम करेगा? कश्मीरी गेट बस टर्मिनल पर बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (CCC)...