नई दिल्ली, जनवरी 3 -- दिल्ली में सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 1 जनवरी से नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें सभी नए रोड साइन बोर्डों में QR कोड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे बोर्डों की गुणवत्ता और एकरूपता सुनिश्चित होगी।QR कोड से मिलेगी पूरी जानकारी हर रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड के नीचे दाएं कोने में QR कोड लगा होगा। इसे स्कैन करने पर निर्माता कंपनी का नाम, निर्माण की तारीख, इस्तेमाल की गई रिफ्लेक्टिव शीटिंग का कोड और वारंटी की जानकारी जैसी डिटेल्स सामने आएंगी। वारंटी पूरे 10 साल की होगी। अगर इस दौरान कोई खराबी आई तो कंपनी मुफ्त में बोर्ड बदल देगी।क्या है इसकी जरूरत? 2024 में सड़क परिवहन मंत्रालय के ऑडिट में पता चला था कि दिल्ली में अलग-अलग एजेंसियों की वजह से साइन बोर्डों का आकार, रं...