नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी के कई इलाकों की सड़कों पर सीवर ओवरफ्लो है। इससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर आप और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने राजेंद्र नगर विधानसभा में ओवरफ्लो हो रहे एक नाले का दौरा करने के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है। जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। गंदा पानी सड़कों और गलियों में बह रहा है। इससे न सिर्फ आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि स्थानीय लोग गंदे पानी की बदबू से परेशान हैं। नारंग ने आरोप लगाया कि सरकार मूलभूत सुविधा देने से बच रही है। साथ ही, स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...