नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बसों की संख्या लगातार कम हो रही है। सीएनजी की करीब 550 बसें आयु पूरी होने की वजह से नवंबर में सड़कों से हट गई हैं। ऐसे में यात्रियों को बस स्टॉप पर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीटीसी के बेड़े से पुरानी सीएनजी से संचालित वाहनों को हटाया जा रहा है। अप्रैल से लेकर नवंबर तक करीब 1200 से ज्यादा बसें सड़कों से हट चुकी हैं। इनके स्थान पर नई बसें लाई जा रही हैं, लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है। ऐसे में बसों की जरूरत और उपलब्धता का संतुलन बिगड़ गया है। जिन इलाकों में 10 मिनट के अंतराल पर यात्रियों को बसें उपलब्ध हो जाती थीं, अब इंतजार की अवधि 35 से 40 मिनट तक बढ़ गई है। सुबह-शाम बसों की सं...