नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। शहर में वो पुराना डबल-डेकर बस का रोमांच फिर से जिंदा होने वाला है। DTC की एकमात्र डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस अब टूरिज्म डिपार्टमेंट के हवाले कर दी गई है और आने वाले कुछ महीनों में ये दिल्ली दर्शन सर्विस में धूम मचाने वाली है।आम रूटों पर नहीं, सिर्फ टूरिज्म सर्किट पर चलेगी DTC अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की तंग गलियों, कम ऊंचाई वाले पुलों और लटकते तारों की वजह से यह बस रोजाना की आम सर्विस के लिए ठीक नहीं है। इसलिए इसे सिर्फ चुनिंदा टूरिज्म रूट पर चलाने का फैसला लिया गया है, जहां दिन में केवल एक-दो फेरे ही लगेंगे।डबल डेकर बस की खासियत जहां सामान्य 9 मीटर की इलेक्ट्रिक बसों में 20-25 लोग मुश्किल से आते हैं, वहीं इस डबल-डेकर में ड्राइवर समेत 63 सवारी आ सकती हैं। इस बस की ऊंचाई 4.75 मीटर औ...