नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दिल्ली की गलियों, स्मारकों और चमक-दमक को एक बार फिर करीब से देखने का मौका मिलने जा रहा है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और पर्यटन विभाग मिलकर 'दिल्ली दर्शन' बस सेवा को नए नए रंग-रूप में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। पांच साल के कोविड के बाद आए ठहराव के बाद, अब इलेक्ट्रिक बसें आपको दिल्ली की विरासत और नए आकर्षणों की सैर कराएंगी।कहां-कहां चलेंगी बसें? पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार दिल्ली दर्शन सेवा को दो अलग-अलग मार्गों पर शाम के समय चलाने की योजना है। यह सेवा शाम 4-5 बजे शुरू होगी और रात 9 बजे तक चलेगी। खास बात यह है कि इसमें दिल्ली के नए आकर्षण, जैसे प्रधानमंत्री संग्रहालय और युद्ध स्मारक, शामिल होंगे। साथ ही, स्मारकों और इमारतों की शानदार लाइटिंग भी इस सैर का हिस्सा होगी। एक अधिकारी ने कहा कि शाम का...