नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर डबल डेकर बसें दौड़ सकती हैं। अधिकारियों की मानें तो सरकार प्रधानमंत्री संग्रहालय से लेकर नेशनल वॉर मेमोरियल और भारत मंडपम जैसी मशहूर जगहों के लिए एक इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस चलाने की योजना बना रही है। यह इलेक्ट्रिक बस अशोक लेलैंड कंपनी की बताई जाती है। कंपनी ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी यानी सीएसआर पहल के तहत बनाकर दी थी। यह बस परिवहन विभाग को दी गई थी। बाद में इसे पर्यटन विभाग को सौंपा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूट लगभग फाइनल हो गया है। योजना को एक महीने के अंदर हरी झंडी दिखाई जा सकती है। पर्यटन विभाग इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को प्रधानमंत्री संग्रहालय से भारत मंडपम, वॉर मेमोरियल, नए संसद परिसर, दिल्ली हाट और दूसरी लोकप्रिय जगहों तक पर्यटकों की सहूलियत के लिए चलाने की योजना...