नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- दिल्ली इलेक्ट्रिक बसों की भी राजधानी बनने जा रही है। 5 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही राजधानी की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी। मार्च 2026 तक ये बसें चरणबद्ध तरीके से दिल्ली की सैर करवाएंगी, जिससे दिल्ली का इलेक्ट्रिक बस बेड़ा 5 हजार से ज्यादा हो जाएगा। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमारा लक्ष्य दिल्ली को भारत का सबसे बड़ा जीरो-एमिशन बस नेटवर्क वाला शहर बनाना है। हर महीने नई बसें आ रही हैं, भले ही कुछ देरी हो रही हो।डिपो बन रहे 'इलेक्ट्रिक हब' दिल्ली में अभी तक 25 बस डिपो पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो चुके हैं और अगले चार महीनों में सभी डिपो 'हाई-वोल्टेज' मोड में होंगे। यानी, नई बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन और बाकी सुविधाएं तैयार हैं। दिल्ली में कुल 63 बस डिपो और 16 टर्मिनल हैं, जिनमें 23 क्लस्टर डिपो और 40 डीटीसी डि...