नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं। इनमें से एक उपाय गाड़ियों पर लगी एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव भी है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गाड़ियों पर लगी एंटी स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। प्रदूषण को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा 200 अतिरिक्त एंटी स्मॉग गन किराये पर लेने के लिए टेंडर जारी किया गया है। विभाग की ओर से आगामी फरवरी माह तक के लिए किराये पर 200 गाड़ियां लेने की तैयारी है जिन पर एंटी स्मॉग गन लगी हो। यह गाड़ियां फरवरी तक दिल्ली की विभिन्न सड़कों पर पानी का छिड़काव करते हुए धूल को नियंत्रित करेंगी ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...