नई दिल्ली, अगस्त 1 -- राजधानी दिल्ली का जंतर मंतर एक बार फिर आंदोलन की गूंज से भर गया। कल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के खिलाफ देशभर से आए हजारों छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतर आए। 'दिल्ली चलो' के नारे के साथ शुरू हुआ यह प्रदर्शन देखते ही देखते काफी बड़ा हो गया। पुलिस की कार्रवाई और शिक्षकों की हिरासत ने इसे और गरमा दिया है। इस प्रदर्शन में कई जाने माने टीचर्स भी शामिल थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने डीटेन किया। ये पूरा मामला है क्या? आखिर छात्र प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? हर एक बात समझिए।SSC पर आखिर क्यों भड़के छात्र? कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 हाल के दिनों में विवादों के केंद्र में रही हैं। छात्रों का आरोप है कि एसएससी की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी, बार-बार परीक्षाओं का रद्द ...