नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के यात्रियों को शुक्रवार से 400 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल जाएगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता शुक्रवार सुबह नौ बजे इन बसों को कुशक नाला डिपो से हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण करेंगी। इससे पहले 22 अप्रैल को इन बसों का लोकार्पण किया जाना था, दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से कार्यक्रम का इंतजाम भी कर लिया गया था, लेकिन पोप फ्रांसिस के निधन के कारण घोषित किए गए राष्ट्रीय शोक की वजह से कार्यक्रम टाल दिया गया था। सड़कों पर उतारी जाने वाले बसों के इस बेड़े में देवी (दिल्ली ईवी इंटरकनेक्टर) योजना के तहत चलाई जाने वाली 9 मीटर लंबाई वाली (छोटी बसें) शामिल हैं। इन बसों को दिल्ली की ऐसी अंदरूनी सड़कों पर चलाया जाएगा, जहां 12 मीटर वाली लंबी बसें नहीं पहुंच पाती हैं। यात्रा...