नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली-एनसीआर में जाम की समस्या से हर कोई परेशान है। लेकिन अब NHAI एक नया रास्ता ला रहा है, जो दिल्ली की सड़कों को सांस लेने का मौका देगा। UER-II का 17 किलोमीटर लंबा विस्तार अलीपुर से शुरू होकर NH-709B (दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे) पर ट्रोनिका सिटी तक जाएगा। यह प्रोजेक्ट दिल्ली की रिंग रोड, NH-44, NH-48 और बरापुल्ला एलिवेटेड कॉरिडोर पर दबाव कम करेगा। साथ ही हरियाणा और राजस्थान से देहरादून की ओर जाने वाले ट्रैफिक को तेज और सुगम रास्ता मिलेगा।कितना बड़ा है ये प्रोजेक्ट? 22 सितंबर को एनएचएआई ने इस प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए बोली मंगाई, जिसमें 5 महीने में फिजिबिलिटी स्टडी और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार होगी। इस स्टडी का खर्च 2.32 करोड़ रुपये है। अनुमान है कि इस 17 किमी लंबे हाईवे को...