नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- राजधानी में सीवर लाइनों की सफाई का काम अब अति आधुनिक मशीनों से किया जाएगा। ये नई मिनी रिसाइक्लर मशीनें संकरी सड़कों और गलियों में भी आसानी से प्रवेश कर सकेंगी और सीवर लाइनों से गाद निकालने के अलावा उसकी सफाई भी करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा स्थित वैशाली में इस नई तकनीक की मशीन जनता को समर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग के लिए फिलहाल 16 नई स्मॉल रीसाइक्लर मशीनें मंगाई हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अत्याधुनिक पोर्टेबल मशीनें सीवर लाइनों की सफाई, गाद निष्कासन, जेटिंग और सक्शन जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस है। इस मशीन की मदद से सीवर की सफाई अधिक प्रभावी, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की ...