दिल्ली, दिसम्बर 19 -- बीते 30 नवंबर को दिल्ली में एक खौफनाक वारदात सामने आई थी। दो परिवारों के बीच चल रहे विवाद ने खूनी रंग लिया और इतनी गोलियां चलीं कि एक शख्स का पूरा शरीर पूरी तरह से छलनी हो गया। जब शख्स का पोस्टमार्टम किया गया तो उसके शरीर से कुल 69 गोलियां बरामद की गईं। मामला दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके का है। 30 नवंबर की सुबह रतन लोहिया काम करने के लिए घर से बाहर निकले, तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और कई राउंड फायरिंग की। रतन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में खाली कारतूस बरामद किया। इस दौरान 3 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला कि रतन के शरीर में कुल 69 गोलियां लगी थीं, जिसे पोस्टमार्टम के समय ब...