बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर में कार्तिक मेले के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर के महिला और पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। रामलाल कटरा और अजय धरमपुर के बीच कुश्ती बराबरी पर रही। वहीं, रवि कठगांव ने भूरा को हराया, दिल्ली की महिला पहलवान वैशाली ने कंचन गोंडा को पटखनी दी। चुनबाद ने अजय को, दिनेश बांदा ने छोटू खत्रीपहाड़ को, शिवमंगल ने अवधेश को, फूलचंद ने मुकेश मार्का को हराया, गिरधरपुर के पहलवान अनिल ने बांदा के सौरभ को चित किया। ग्राम प्रधान कालिंजर दयाराम सोनकर के दंगल में सभी विजयी पहलवानों को इनामी राशि देकर सभी को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...