फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- शिकोहाबाद। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर 25 नवंबर को राजधानी दिल्ली में होने वाली महारैली की तैयारी के संबंध में अटेवा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज ने मेला वाला बाग में शनिवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की। टीईटी के विरोध व पुरानी पेंशन बहाली के लिए होने वाले आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारीयों के साथ विस्तार से चर्चा की। दिल्ली में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए जिला संयुक्त मंत्री जय कुमार सिंह को जिला रैली प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि 25 नवंबर की कार्यक्रम की तैयारी के लिए हमें सभी विभागों में जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को दिल्ली जाने के लिए प्रेरित होगा। ज...