वार्ता, अक्टूबर 29 -- राजधानी दिल्ली में कृत्रिम बारिश को लेकर सियासी उठा-पटक जारी है। अब तक आम आदमी पार्टी दिल्ली की रेखा सरकार पर कृत्रिम बारिश को लेकर सवाल-जवाब करते हुए आड़े हाथ ले रही थी। अब इसमें नई एंट्री युवा कांग्रेस की हो गई है। दिल्ली युवा कांग्रेस के प्रदेश अक्षय लाकड़ा ने संसद मार्ग पुलिस थाने में दिल्ली सरकार के खिलाफ 'बारिश चोरी' को लेकर बुधवार दोपहर शिकायत दी है। इस अवसर पर लाकड़ा ने कहा, 'दिल्ली में सवा करोड़ रुपए की बारिश चोरी हो चुकी है। कानपुर से क्लाउड सीडिंग के नाम पर दिल्ली के लिए जहाज उड़ता है और फिर भाजपा सरकार उसके लिए बड़े विज्ञापन देती है कि 15 से 20 मिनट में दिल्ली में बारिश होगी और प्रदूषण से निजात मिलेगी। लेकिन, इसके बावजूद दिल्ली में इस प्रकार कही भी बारिश देखने को नहीं मिली, इसलिए इस बारिश चोरी के खिलाफ हम...