नई दिल्ली, मई 28 -- दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजनों को रेखा गुप्ता सरकार से आर्थिक मदद मिल सकती है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के कारण परिजनों को खोने वाले परिवारों के लिए लंबित मुआवजे पर विचार करने के लिए मंत्रियों के समूह (जीओएम) का गठन किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया था। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...