नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 7 -- दिल्ली में रिंग रोड पर धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच बने यू-टर्न के डिजाइन में बड़ी खामी सामने आई है। दोनों दिशा के लिए बने यू-टर्न की दीवार सड़क पर होने के चलते आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां चार लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव का प्लान बनाया जा रहा है।  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर इसके डिजाइन में बदलाव करने के लिए कहा गया है। नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि रिंग रोड पर धौला कुआं से नारायणा जाने और इसके विपरीत दिशा में यू-टर्न बने हुए हैं। रोजाना इन दोनों ही यू-टर्न का इस्तेमाल हजारों गाड़ियां करती हैं। हाल ही में उन्हें गुरु हनुमान सोसाइटी ऑ...