नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में रामलीलाओं के मंचन के दौरान दर्शक सेना के शौर्य 'ऑपरेशन सिंदूर की गाथा देख सकेंगे। इस दौरान सेना की वीरता पर निर्मित 20 मिनट के वीडियो को दिखाया जाएगा। सभी छोटी-बड़ी रामलीला में सेना के शौर्य की झांकी भी देखने को मिलेगी। यह निर्णय रामलीला आयोजन को लेकर श्री रामलीला महासंघ की ओर से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शुक्रवार को आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में 200 से अधिक रामलीलाओं के प्रतिनिधियों सहित 18 संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि रामलीला मंचन को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने बिजली कंपनियों को मंचन के लिए मुफ्त बिजली देने की अपील की। साथ ही, जल्द 11 सदस्यों की समिति बनाने के लिए कहा है जिसमें हर विभाग के अधिकारी म...