नई दिल्ली, फरवरी 26 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के मेस में छात्रों पर इसलिए हमला किया क्योंकि ये छात्र एबीवीपी की उस मांग का पालन नहीं कर रहे थे कि महा शिवरात्रि के दिन यूनिवर्सिटी मेस में नॉन-वेज नहीं परोसा जाना चाहिए। एसएफआई ने दावा किया कि पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है जिसमें कथित तौर पर एबीवीपी के लोग मेस में छात्रों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। एसएफआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने हमले के दौरान महिला छात्रों के बाल पकड़ लिए और उन्हें हिंसक तरीके से घसीटा। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह भी दावा किया कि इन लोगों ने मेस के कर...