प्रयागराज, मई 8 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के छिवकी जंक्शन के पास संजय नगर इलाके के एक लॉज के बाथरूम में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अपनी बुआ की बेटी के साथ पांच दिन पहले आई थी। मूलतः हरियाणा के मोखर गांव की रहने वाली 29 वर्षीय रेखा कश्यप बुआ की बेटी संचेतना के साथ दिल्ली में रहती थी। संचेतना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसका एमएड परीक्षा का केंद्र ककरा कोटवा स्थित एक कॉलेज में गया है। रेखा और सुचेतना पांच दिन पहले छिवकी जंक्शन नैनी प्रयागराज स्थित एक लॉज में ठहरी थी। गुरुवार की सुबह सुचेतना एम.एड की परीक्षा देने कोटवा स्थित सेंटर गई थी। वापस लौटने पर रेखा के खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो सुचेतना ने लॉज मालिक को सूचना दी। लॉज मालिक ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर नैनी बृ...