लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हुए हमले को लेकर बाथम समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को वैश्य समाज और बाथम वैश्य समाज के लोगों ने एसडीएम को गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। वैश्य समाज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में मिथिलेश कुमार गुप्ता, छोटू, आदित्य गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग तहसील पहुंचे। ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री पर जनसुनवाई के दौरान हमला किया गया, जिसकी बाथम समाज कड़ी निंदा करता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री पिछले पांच महीनों से जनहित और लोकहित में सराहनीय निर्णय ले रही हैं। इस घटना से स्पष्ट है कि इसके पीछे राजनीतिक साजिश है। समाज ने मांग की है कि इस कांड को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाए...