सहारनपुर, जून 29 -- नानौता दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित 34वें आम महोत्सव में शामिल हुए काशीपुर के बागबान रामबीर चौहान के हाथी झूला, गुलाबखास सहित चौसा आम की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जमकर सराहना की। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में तीन दिवसीय 34वें आम महोत्सव का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने किया। मोक्षार्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ डा. अरुण चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महोत्सव में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए आमों का अवलोकन किया। नानौता के काशीपुर गांव निवासी बागबान रामबीर चौहान द्वारा महोत्सव में गुलाब खास, रामकेला, चौसा, लंगड़ा, हाथी झूला तथा दशहरी सहित कुल 42 प्रजाति के आम ले जाए गए। महोत्सव में पुरुष तथा महिला ईटिंग पार्टी का आयोजन किया। मुख्यमंत्री रेखा...