औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में रोड शो करेंगी। सदर विधानसभा सीट से त्रिविक्रम नारायण सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आगमन होना है। इसको लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई। कार्यक्रम प्रभारी सुनील शर्मा, सह प्रभारी उज्जवल कुमार सिंह, रंजय अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक अनिल गुप्ता, अमित गुप्ता, राजू गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे। कहा कि मुख्यमंत्री का भव्य कार्यक्रम औरंगाबाद में आयोजित होगा। मोर्चा के सभी पदाधिकारी, शहर की महिलाएं इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। कहा कि यह रोड शो कार्यक्रम पुलिस लाइन से होकर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास होते हुए रमेश चौक, महावीर मंदिर, धर्मशाला मोड, गांधी मैदान तक ज...