मेरठ, अगस्त 6 -- मेरठ। दिल्ली से हस्तिनापुर जा रही महिला को टेम्पो चालक ने मवाना में चाकू से हमला कर घायल कर दिया और नकदी, ज्वेलरी का बैग लूट लिया। आसपास के लोगों ने आरोपी को घेरा तो वह टेम्पो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। आरोपी के परिजनों को हिरासत में लिया है। दिल्ली निवासी सीमा दो बच्चों के साथ मंगलवार को भैंसाली अड्डे पहुंची थी। सीमा बहन किरण के घर हस्तिनापुर जा रही थी। बस अड्डे से टेम्पो को हस्तिनापुर के लिए किराये पर लिया। टेम्पो चालक तिगरी राजवाहे की पटरी पर ले गया और चाकू निकालकर महिला पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपी ने दो लाख के सोने के आभूषण और 30 हजार रुपये लूट लिए। महिला और बच्चों ने शोर मचाया तो पास मौजूद लोग दौड़े। आरोपी को घेरकर दौड़ा लिया। आरोपी टेम्पो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ...