नई दिल्ली, मार्च 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये जल्द दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को आप नेताओं ने प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में मंडी हाउस पर महिलाओं ने राशि जल्द दिए जाने की मांग की। इस दौरान आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये देने की गारंटी दी थी। इसमें चार दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में भाजपा को वादा याद दिलाने के लिए आप सड़कों पर उतरी है। वह मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपये कब आएंगे। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की पहली किश्त आएगी। इसमें केवल चार दिन शेष बचे हैं। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पहली कैबिनेट में महिलाओं को 2500 रुपये ...