नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एकबार फिर अपनी पार्टी के वादे को दोहराते हुए कहा है कि दिल्ली की महिलाओं को जल्द ही महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए महीना मिलना शुरू हो जाएंगे। हालांकि इसमें लग रहे समय का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें तय प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है, क्योंकि यह कोई ऐसी योजना नहीं जिसे एक बार देकर खत्म करना हो। उन्होंने कहा कि यह योजना शुरू होगी और लगातार जारी रहेगी, इसी वजह से इसमें समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी होमवर्क पूरा किया जा रहा है। एक तय प्रक्रिया है, जिस पर काम चल रहा है। जैसे ही सारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी महिलाओं को हर महीने पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे। सीएम गुप्ता ने यह बातें पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहीं। 2500 रुपए देने से जुड़े वादे का जवाब देते हुए सीए...