नई दिल्ली। पीटीआई, फरवरी 20 -- दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। शपथ से पहले उन्होंने पार्टी द्वारा महिलाओं से किए वादे को पूरा करने की तारीख बता दी है। उन्होंने गुरुवार को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता का वादा पूरा करेगी। गुप्ता ने कहा कि पहली किस्त 8 मार्च तक उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। चुनाव से पहले पार्टी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं से यह वादा किया था। वहीं सत्ता से बेदखल हो चुकी आम आदमी पार्टी ने 2100 देने का वादा किया था।महिला दिवस पर पहली किश्त बुधवार को भाजपा विधायक दल की नेता चुनी गईं गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि वादों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा क...