नई दिल्ली, मार्च 11 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपए देने के साथ-साथ हर साल होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भी किया था। आज से तीन दिन बाद होली है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा को मुफ्त सिलेंडर का वादा याद दिलाते हुए घेरने की कोशिश की है। पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रपए देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को जुमला बताते हुए कहा है कि कहीं होली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा भी जुमला तो नहीं निकलेगा। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की महिलाएं उनके पार्टी ऑफिस आ रही हैं कि होली में तीन दिन बाकी है। ऐसे में मुफ्त सिलेंडर कब मिलेगा। आतिशी ने कहा, पीएम मोदी और बीजेपी ने 8 मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपए देने की गारंटी दी थी लेकिन इसका रजिस्ट्र...