मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली में मंगलवार को पुरानी पेंशन स्कीम लागू की मांग को लेकर आयोजित महारैली में ऑल इंडिया रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की मुजफ्फरपुर शाखा के सदस्य भी शामिल होंगे। जंक्शन पर सोमवार को हुई एसोसिएशन की बैठक कर इसका निर्णय लिया गया। महारैली का ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन की दोनों शाखा समर्थन करेगी। शाखा सचिव बिरझन चौधरी ने कहा कि रेलवे में पुरानी पेंशन लागू करने और 25 प्रतिशत यात्रा भत्ता को लेकर दिल्ली में महारैली हो रही है। इसमें मुजफ्फरपुर शाखा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इधर, लोको रनिंग स्टाफ ने आगामी दो दिसंबर को होने वाली 48 घंटे की हड़ताल पर चर्चा की। 48 घंटे की हड़ताल मुजफ्फपुर जंक्शन के क्रू लॉबी के बाहर होगी। हालांकि, ऑनड्यूटी स्टाफ अपनी ड्यूटी करेंगे। स्पेयर स्टाफ हड़ताल पर बैठ...