नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की मंडियों की गंदगी, अव्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त रुख अपनाने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजधानी की मंडियों को आधुनिक और व्यवस्थित रूप दिया जाए। वहां साफ-सफाई और सुरक्षा पहली प्राथमिकता हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह जल्द ही मंडियों का दोबारा औचक निरीक्षण करेंगी। सीएम ने कहा कि आजादपुर मंडी के हालिया दौरे में उन्हें कूड़े के ढेर, लावारिस जानवरों और टूटी सड़कों जैसी समस्याएं देखने को मिलीं, जो अधिकतर मंडियों में आम हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने हरित कचरे के निस्तारण हेतु स्थानीय स्तर पर प्लांट लगाने, सीवर सिस्टम की मरम्मत, जलभराव की समस्या पर नियंत्रण और सुरक्षा ...