नई दिल्ली, मार्च 7 -- दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने विधानसभा में वापसी की है। आम आदमी पार्टी द्वारा शूरु किया गया मोहल्ला क्लीनिक, चुनावी प्रचार के दौरान काफी चर्चा का विषय रहा था। अब आप ने बड़ा आरोप लगाया है कि दिल्ली की भाजपा सरकार राजधानी में चल रहे 250 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने जा रही है। जानिए आप नेता सत्येंद्र जैन ने क्या आरोप लगाया। आप नेता सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कल बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के अंदर मौजूद 250 मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने को कहा है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अब तक लगभग 550 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए थे। मगर अभी की दिल्ली की सरकार ढाई सौ से ज्यादा को बंद करने जा रही है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये दिल्ली की जनता के साथ गलत करने जा रहे हैं। सत्येंद्र जै...