जमशेदपुर, फरवरी 17 -- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती गई। पूरे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चक्रधरपुर से विशेष रूप से कमांडोज फॉर रेलवे सेफ्टी (कोरस) को बुलाया गया था। इसे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तर्ज पर बनाया गया है, जिसका टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पहली बार इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई थी। स्टेशन में प्रवेश के लिए मुख्य गेट को तय कर अन्य प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया गया था। यात्रियों के प्रवेश से पहले उनके टिकट की जांच की गई। उसके बाद ही जाने दिया गया। सिर्फ यात्रियों को ही स्टेशन के अंदर प्रवेश की अनुमति थी। उनके साथ लोगों को मुख्य द्वार से ही लौटा दिया गय...