नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में बिजली की बढ़ती मांग की आपूर्ति करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर पहले से बिजली कंपनियों के साथ तैयारी की जा चुकी है। यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि राजधानी को विकसित, आत्मनिर्भर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए बिजली का सुदृढ़, विश्वसनीय और भविष्य के अनुरूप प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। दिल्ली सरकार बढ़ती बिजली मांग को ध्यान में रखते हुए पारेषण (ट्रांसमिशन) और वितरण (डिस्ट्रिब्यूशन) व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस और दूरदर्शी कदम उठा रही है। बिजली व्यवस्था को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें बिजली क्षेत्र के मौजूदा कार्यों और वर्ष 2029 तक की कार्यय...