बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आईआईटी नई दिल्ली में आयोजित अटल टिंकरिंग लैब इनोवेशन एग्ज़ीबिशन-2025 में 100 प्रोजेक्ट में तीन प्रोजेक्ट सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के चयनित हुए। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने इस पर बधाई दी है। सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती, गोरक्ष प्रांत, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी सचिन ने एग्रीकल्चर बेस्ड इन्नोवेशन पर एग्रीटेकबॉट प्रोजेक्ट और आलेख ने वेस्ट वाटर मैनेजमेंट पर एक्वासेंस मॉडल आचार्य अंकित गुप्ता के नेतृत्व में बनाकर टॉप 20 में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। सचिन और दिव्यांशु (आलेख) को 10000-10000 रुपये का पुरस्कार, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर प्रोजेक्ट एंटीड्रोन डिफेंस स्काई ...