नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने शहर में ज्यादा से ज्यादा पानी की आपूर्ति करने और अपनी जल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई पहल करते हुए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से मदद मांगी है। जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए उन्होंने यूपी सरकार से अनुरोध किया है कि वह दिल्ली से ट्रीटेड (उपचारित) पानी लेने के बदले शहर को अतिरिक्त कच्चे गंगा जल की आपूर्ति कर दे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की मांग व आपूर्ति में काफी ज्यादा अंतर है, और उसी को कम करने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार एक नई जल नीति बनाने पर भी काम कर रहा है, क्योंकि पिछली जल नीति लगभग नौ साल पहले बनाई गई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को डीजेबी के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश सरकार से लगभग 5...