नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 22 -- दिल्ली सरकार की ओर से चलाई जा रही पेंशन योजनाओं में जल्द नए नाम शामिल किए जाएंगे। सरकार इसके लिए अपात्र लोगों को चिह्नित कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को इस विषय पर समाज कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों महिला समृद्धि योजना में हजारों ऐसी महिलाओं की पहचान की गई, जो अपात्र थीं। उनके नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन के अपात्र लोगों का नाम काटकर पात्र लोगों को शामिल करने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सामाजिक कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान के ल...