बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- रामसनेहीघाट। स्थानीय नगर पंचायत सुमेरगंज के दशहरा मैदान में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के दंगल ने पूरे क्षेत्र को रोमांचित कर दिया। दशकों से स्व. रामशंकर गुप्ता एवं सरदार ज्ञान सिंह की स्मृति में होने वाला यह दंगल इस बार भी अखाड़े में पहलवानों के जोर-आजमाइश का गवाह बना। मुख्य मुकाबले में अयोध्या के हनुमानगढ़ी से आए पहलवान बाबा मनीराम दास ने लखनऊ के संजय को पटखनी देकर शील्ड व बैटरा इनवर्टर पर कब्जा जमाया। जीत के बाद खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने एमएलसी अंगद सिंह के साथ बाबा मनीराम को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अंचल में दंगल न केवल खेल की परंपरा को जीवित रखते हैं बल्कि युवाओं को अनुशासन और परिश्रम का संदेश भी देते हैं। महिलाओं की कुश्ती भी दंगल का आकर्षण रहीं। दिल्ली की पहल...