नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजधानी की विभिन्न निचली अदालतों में बड़ी संख्या में फेरबदल करते हुए 135 न्यायाधीशों का तबादला कर दिया है। इस सूची में दिल्ली दंगों के मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) पुलस्त्य प्रमाचला और एएसजे समीर बाजपेयी का नाम भी शामिल है। तबादले की सूची उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज के आदेश के साथ जारी की गई है। एएसजे समीर बाजपेयी का तबादला साकेत जिला अदालत में विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) के रूप में किया गया है। उनकी जगह न्यायाधीश ललित कुमार लेंगे, जो वर्तमान में मध्यस्थता केंद्र दक्षिण साकेत कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश है। वहीं, एएसजे पुलस्त्य प्रमाचला को जिला न्यायाधीश (कमर्शियल) के रूप में पटियाला हाउस कोर्ट में स्थानांतरित किय...