रिषिकेष, दिसम्बर 8 -- इंडिगो संकट की वजह से यात्रियों की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। हर दिन इंडिगो की फ्लाइट रद्द हो रही हैं, जिससे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यात्रियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। सोमवार को दिल्ली आने-जाने वाली चार फ्लाइट रद्द रही हैं। जबकि, इंडिगो की ही विभिन्न राज्यों से 11 फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची, जिनमें दिल्ली की भी दो फ्लाइट शामिल रही। सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा दुश्वारियां पेश आई। सुबह और शाम को उन्हें निर्धारित समय पर फ्लाइट केंसिल मिली, जिसके चलते विमान यात्रियों ने टैक्सी, बस और ट्रेन आदि का रुख किया। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक सुबह दिल्ली से 8:55 बजे एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट नहीं आई। 45 मिनट बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट रद्द ...