गोरखपुर, मार्च 6 -- गोरखपुर। एयरपोर्ट पर यात्रियों की दिक्क्तें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। गुरुवार को दिल्ली की दो उड़ानें निरस्त रहीं। इसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा हुई। इसके साथ ही कोलाकाता की फ्लाइट निर्धारित समय से डेढ़ घंटे बाद उड़ी। इसकी वजह से चेकइन एरिया में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। स्पाइस जेट की 4.55 और एलायंस एयर की शाम 6.20 बजे जाने वाली दिल्ली की फ्लाइट तकनीकी कारणों से निरस्त रही। कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 5 बजे की बजाए 6.35 पर उड़ी। इसके साथ ही अन्य शहरों की फ्लाइट 10 मिनट से 25 मिनट तक लेट हुईं। एयरपोर्ट निदेशक आरके परासर ने बताया कि तकनीकी कारणों से स्पाइस जेट ने अपनी दिल्ली की फ्लाइट 6 मार्च तक निरस्त थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...