लखनऊ, दिसम्बर 20 -- सर्द मौसम और कई इलाकों में घने कोहरे के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। दिल्ली की एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन की तीन फ्लाइटें शनिवार को निरस्त करनी पड़ गईं। इनमें लखनऊ से दिल्ली की दो तथा दिल्ली से लखनऊ की एक फ्लाइट शामिल है। एक दर्जन उड़ानें लेटलतीफी का शिकार हुईं। लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट निरस्त होने के कारण एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। दिल्ली से आने वाली यही फ्लाइट लखनऊ से फिर दिल्ली के लिए रवाना होनी थी। लखनऊ से दिल्ली की एयर इंडिया की उड़ान के निरस्त होने के कारण यात्रियों ने नाराजगी जताई। यात्रियों को रिफंड और दूसरी फ्लाइटों से जाने का विकल्प दिया गया। वहीं, दोपहर बाद भी कई फ्लाइटें लेटलतीफी का शिकार हुईं। बोर्डिंग कराने आए तमाम यात्री एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट...