नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइटों पर बेहतर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। निगम की योजना है कि गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइटों पर आग की घटनाओं पर बेहतर तरीके से निगरानी की जाए और किन कारणों से यह घटनाएं हो रही हैं, इसकी पुख्ता जानकारी उपलब्ध हो। इसके तहत निगम की ओर से इन तीनों लैंडफिल साइटों पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या को बढ़ाया जाएगा। अब तक तीनों लैंडफिल साइटों पर कुल 81 कैमरे लगाए गए हैं। इसमें गाजीपुर लैंडफिल साइट में 31, भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 और ओखला लैंडफिल साइट में 24 कैमरे लगाए जा चुके हैं। अब तीनों साइटों पर कुल 30 नए कैमरे लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि इन कैमरों के जरिए प्रतिदिन साइट पर पहुंचने वाले कूड़े की निगरानी भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...