फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की तर्ज पर स्मार्ट सिटी में भी अब आधुनिक बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। इसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में कुल 300 बस क्यू शेल्टर बनाने की योजना तैयार की गई है। इसे लेकर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि मार्च में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शहर में एफएमडीए के अंतर्गत आने वाले फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड की 20 सिटी बसें चलाई जा रही है। शुभगमन के नाम से चल रही इन बसों को एफएमडीए ने गुरुग्राम से मंगाया है। इन बसों को किराया ऑटो के किराए से काफी कम है। ऑटो में जहां प्रति सवारी कम से कम किराया 20 रुपये हैं।वहीं बस में 10 से अधिकतम करीब 30 रुपये निर्धारित हैं। सुरक्षा के लिहाज से बसें ज्यादा बेहतर हैं। केंद्र सरक...